Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

महुआडांड़ की चैनपुर पंचायत बहुत ही अच्छे तरीके से कि जा रही है मनरेगा के तहत आम बागबानी का कार्य।

महुआडांड़

2 वर्ष पूर्व महुआडांड़ के चैनपुर पंचायत के लाभुक राजकुमारी टोप्पो, प्रताप टोप्पो, विलियम टोप्पो, रेणुका टोप्पो, जलसू लोहरा महिपाल मुंडा समेत 9 लोगों को नाम से मनरेगा के तहत आम बागवानी का स्कीम प्रखंड से मिला हुआ था। वहीं वित्तीय वर्ष में 12 लाभुकों को कुल मिलाकर चैनपुर पंचायत में कुल 21लाभूको को मनरेगा के तहत आम बागबानी योजना मिला हुआ है। जिसे बखूबी तरीके से आम बागबानी के कार्य को किया जा रहा है। इस संबंध में चैनपुर पंचायत का मुखिया राजेश टोप्पो ने बताया कि पंचायत को लोगों को आम बागवानी के लिए जागरूक किया गया और सभी लाभुकों को आम बागवानी से संबंधित फायदे बताए गए। सभी लाभुकों 1 एकड़ में 112 आम के पेड़ मनरेगा के तहत मिले हैं। सभी लाभुकों के द्वारा इसकी सही से देखरेख की जा रही। आने वाले वक्त में आम बागवानी सभी लाभुकों का जीविकोपार्जन का एक बेहतरीन जरिया बनेगा। वही बता देगी मनरेगा के तहत आम बागवानी के देखरेख हेतु मजदूरी भुगतान के पैसे भी दिए जा रहे हैं। वही आम बागवानी के लाभुकों का कहना है कि हम लोग आम बागवानी के पीछे काफी समय देकर आम के पौधों का अच्छी तरह से देखरेख कर रहे हैं ताकि हम लोगों का यह बागवानी जीविकोपार्जन का जरिया बने। साथ ही वर्षों तक मनरेगा के तहत मजदूरी का कार्य हो। वही इसे देखकर दूसरे लाभुक भी आम बागवानी का लाभ ले सके।

महुआडांड़ से संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान के साथ लातेहार

Related Post