Breaking
Mon. Apr 28th, 2025

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के लिए

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के लिए लातेहार जिले की प्रखंड महुआडांड़ में नगर पंचायत अध्यक्ष सीतामनी तिर्की, पतंजलि लातेहार जिला महिला प्रभारी सुनीता गुप्ता बजरंग दल के जिला संयोजक सूरज साहु अभियान के प्रखंड संयोजक विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप जसवाल शरना समिती अजय उरांव के नेतृत्व में अभियान चला।।

सीतामनी तिर्की जी ने लोगों को बताएं अयोध्या में बन रहे मंदिर लाखों बलिदान के बाद अवसर आया है। सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा न्याय में हम लोग को प्राप्त हुआ है । ये मंदिर हजारों वर्षों तक मरम्मत की जरूरत नहीं पड़ेगी ।यहां पर लाखो लोगो के ठहरने की व्यवस्था रहेगी।आश्रम गुरुकुल, सांस्कृतिक ,आध्यात्मिक आयुर्वेद का एक बड़ा केंद्र भी रहेगा ।

योग शिक्षिका सुनीता गुप्ता ने बताए कि राम मंदिर इनके साथ, अनरराष्ट्रीय भारतीय योग का भी केंद्र हरेगा। योग से ही भारत निरोग रहेगा हिंदू मजबूत रहेगा।

इस अभियान में भाजपा महिला नेत्री इस्तेला नगेशिया,राम कुमार जयसवाल उज्जवल धनुष विवेक शर्मा जिला संयोजक बिरेंद्र प्रसाद , प्रवेश गुप्ता,निर्माण नगेसिया ,सहित कई लोग थे

महुआडांड़ से संवाददाता शहजाद आलम की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान के साथ लातेहार

Related Post