घाटशिला:- पूर्वी सिंहभूम जिले के पूर्व एडीसी एवं घाटशिला के पूर्व एसडीओ एचएन राम(68) का शनिवार की रात के टीएमएच अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। एचएन राम आदित्यपुर हरिओम नगर के रहने वाले थे। उनके निधन से प्रशासनिक अधिकारीयों में शोक की लहर देखने को मिल रही है।
एच एन राम का हर्निया का हुआ था ऑपरेशन
स्व एच एन राम का कोलकाता के किसी अस्पताल में हर्निया का ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन होने के बाद उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी।
अल्सर की भी थी शिकायत
स्व राम को अल्सर की शिकायत के बाद उन्हें टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कई दिनों से उन्हें आईसीयू में भर्ती रखा गया था डॉक्टरों ने 1 सप्ताह पहले ही जवाब दे दिया था।
अपने कुशल व्यवहार के लिए लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं एचएन राम
एच एन राम की बातें करें तो वे अपने व्यवहार से ही लोगों का मन जीत लेते थे। पहले वह एसडीओ के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे थे इसके बाद उनकी पोस्टिंग एडीसी में की गई थी। पूर्वी सिंहभूम के अलावा वे सरायकेला खरसावां जिले में आयडा में भी सचिव के पद पर भी अपनी सेवा दे चुके हैं। एवं घाटशिला के एसडीओ भी रह चुके हैं । उनके निधन के बाद लोग उन्हें कुशल व्यवहार के लिए याद कर रहे हैं वह संस्था वरदान ज्योति के अध्यक्ष भी थे।
आज पार्वती घाट पर होगा अंतिम संस्कार
स्व एच एन राम का अंतिम संस्कार पार्वती घाट पर किया जाएगा। वे अपने पिछे अपनी पत्नी एक बेटा छोड गए हैं जो मेडिकल की तैयारी कर रहा है।
घाटशिला कमलेश सिंह

