Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

पेट्रोल डीजल की बढ़ती किमतो ने बढ़ाई आम लोगों पर भार

घाटशिला:-देश से लेकर राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी आम लोगों पर भी भारी पड़ने लगा है । पिछले कुछ दिनों से डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में लगातार वृद्धि देखने को मिल रहा है। तेल के दामों में लगातार होते इजाफे से आम आदमी की जेब पर अतिरिक्त बोझ बढ़ने लगा है। जमशेदपुर सहित घाटशिला, धालभूमगढ, मुसाबनी, बहरागोड़ा में भी पेट्रोल एवं डीजल के दाम बढ़ गए है। शनिवार को भी पेट्रोल 23 पैसे और डीजल 35 पैसे मंहगा हो कर पेट्रोल का रेट 87.74 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 85.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है । जानकारी हो कि तेल के दाम में बदलाव होने पर कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे तक अपनी वेबसाइट पर अपडेट करती है। अगर आप अपने मोबाइल पर अपने शहर के पेट्रोल और डीजल की कीमत जानना चाहते हैं। तो इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर एसएमएस करना होगा।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post