घाटशिला:- पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला प्रखंड के डांगाडीह गांव में पंचमी मेला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामदास सोरेन भी शामिल हुए।
श्री श्री पंचमी मेला कमिटी की ओर से विधायक का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया। मेला में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रामदास सोरेन ने बताया कि यह पाता नाच का परंपरा समाज में सदियों से चलती आ रही है। पाता के माध्यम से ही अपने नाते रिश्तेदाराें से मिलकर सुख दुःख का निर्वहन करते हैं। एवं पाता के माध्यम से आनेवाले पीढ़ियों को अनेकों प्रकार की शिक्षा दी जा सकती है। मौके पर कालीपदो गोराई, जगदीश भकत,काजल डॉन, सुकलाल हांसदा, अंपा हेम्ब्रम, भरत मुर्मू , खुदीराम हांसदा, चुनाराम मुर्मू, सोनाराम सोरेन, हिमांशु पाल, विमल दास, जयपाल हांसदा, बुद्धिनाथ टुडू, बाघराय हांसदा, एवं मेला कमेटी के सभी सदस्य मौजूद थे।
घाटशिला कमलेश सिंह