जमशेदपुर। श्री श्री साकची शिव मंदिर एवं श्री श्याम परिवार का 32वाॅं श्री श्री श्याम महोत्सव मंगलवार 23 फरवरी को मनाया जायेगा। कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस साल विराट शोभा (निशान) यात्रा नहीं निकलेगा। मंदिर परिसर में ही एक दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान होगा, जिसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इसे सफल बनाने के लिए शुक्रवार की शाम को मंदिर परिसर में उमेश साह की अध्यक्षता में श्याम भक्तों की एक बैठक हुई।
उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए नियमों का पालन करते हुए लाइन में लगकर बाबा का दर्शन कर ज्योत लेने की व्यवस्था को बनाये रखने का अनुरोध सभी भक्तों से किया हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव का मुख्य आकर्षण क्रमशः आलौकिक श्रृंगार, छप्पन भोग, अखण्ड ज्योत, विशाल संकीर्तन रहेगा। महोत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर समेत पुष्पो से सुज्जित श्याम बाबा का विशाल दरबार सजाया जायेगा। आमंत्रित भजन गायक जयपुर से अविनाश शर्मा और टाटानगर के महावीर अग्रवाल रात 9 बजे से देर रात प्रभु ईच्छा तक भजनों की अमृत वर्षा करेंगें।
बैठक में प्रमुख रूप से सुभाष साह, नरेश अग्रवाल, कमलेश चैधरी, सुरेश अग्रवाल, नरेश सिंहानिया, बबलू अग्रवाल, मोहित साह, पवन खेमका, ऋषभ मूनका, सुभम देबुका, शंकर लाल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल पप्पू, यश अग्रवाल, अंकित मूनका, तुषार जिंदल, मनीष शर्मा, घनश्याम अग्रवाल, उमंग अग्रवाल, अमर डंगबजिया, गिरधारी लाल खेमका, विवेक अग्रवाल, अमन खेमका, राहुल चैधरी, अमित साह, अमन नरेड़ी, महेश अग्रवाल आदि मौजूद थे।