Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

कोल्हान में होगा कार्यशाला का आयोजन

चाईबासाःआज AISM जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के बिहार/ झारखंड/बंगाल प्रभारी प्रीतम सिहं भाटिया और जेएसजेयू के प्रदेश सचिव जितेंद्र ज्योतिषी ने चाईबासा परिसदन में मुलाकात की.इस मुलाकात के दौरान पत्रकारहित के विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई,जिसमें तय किया गया कि पत्रकारों के लिए एक कार्यशाला की वर्तमान परिप्रेक्ष्य में अति आवश्यकता है.साथ ही निर्णय लिया गया कि पत्रकारहित के विषयों को लेकर सभी संगठनों को एक मंच पर आने की आवश्यकता है, जिसकी शुरुआत कार्यशाला से की जाएगी.इसी क्रम में कोल्हान स्तरीय एक कार्यशाला का आयोजन चाईबासा में अगले महीने किया जाएगा.बैठक में मुख्य रूप से पश्चिमी सिंहभूम के पत्रकार देवेंद्र सिंह,प्रताप प्रमाणिक सहित अन्य पत्रकार मौजूद थे.

Related Post