गारू/लातेहार :- प्रखंड गारू के गारू थानाक्षेत्र अंतर्गत मारोमार पुलिस पिकेट के पास गारू पुलिस तथा सीआरपीएफ संयुक्त तत्वाधान में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान में सड़क से गुजरने वाली सभी गाड़ियों का एंट्री किया गया, जिसमें वाहन नंबर तथा मोबाइल नंबर के साथ साथ कहाँ से आ रहे हैं और कहाँ तक जाना है भी दर्ज किया गया। जाँच में शामिल पुलिस अधिकारीयों ने बताया कि, सुरक्षा के मध्य नजर रखते हुए यह अभियान चलाया जा रहा है।
गारू से संवाददाता उमेश यादव की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बब्लू खान की रिपोर्ट लातेहार से