महुआडांड़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के कार्यालय में गुरुवार को डीएसपी रतिभान सिंह की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्टी को लेकर बैठक किया गया। बैठक में लंबित कांडों की समीक्षा किया गया। जिसमें सभी थानों में लंबित कांड फरारी,गिरफ्तारी,कुर्की वारंट जैसे मामलों को जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश डीएसपी रतीभान सिंह के द्वारा सभी थाना प्रभारियों को दिया। साथ ही अपहरण,चोरी, डकैती,अवैध शराब बिक्री पर तेजी से अंकुश लगाने की बात कही।मौके पर सर्किल इंस्पेक्टर धर्मदेव पासवान,महुआडांड़ थाना प्रभारी असीम रजक,नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दूबे,गारू थाना रंजीत यादव बारेसांड़ थाना प्रभारी जावेद कासमी एवं अन्य पुलिस कर्मी बैठक में उपस्थित थे।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की