Sun. Sep 8th, 2024

मंत्री को ऐसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

सरायकेला:जिले के कुकडू़ प्रखंड में AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन की सरायकेला-खरसंवा शहरी जिला ईकाई के सचिव संतोष कुमार,जिला प्रवक्ता अरुण मांझी और जिला उपाध्यक्ष विद्युत महतो के नेतृत्व में मंत्री आलमगीर आलम को पत्रकारहित के विभिन्न मांग संबंधी ज्ञापन सौंपा गया है.आज ऐसोसिएशन द्वारा झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम को पत्रकारों के लिए सुरक्षा कानून,स्वास्थ्य बीमा योजना,एक्रिडेशन,आवास सहित कई मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौपा गया है.बताते चलें कि मंत्री एक कार्यक्रम में सभा को संबोधित करने जिले में आए थे,जहाँ ऐसोसिएशन ने उक्त मांगपत्र सौंपा है.पत्रकारहित में 365 दिन कार्यरत रहने वाले ऐसोसिएशन के जिला से लेकर प्रदेश तक के पदाधिकारी लगातार सरकार और विपक्ष को मांग पत्र सौंपते आ रहें हैं.ऐसोसिएशन के प्रदेश नेतृत्व के दिशा-निर्देश पर सभी जिला में सत्ता-विपक्ष के सांसद और विधायकों को लगातार ज्ञापन सौंपा जा रहा है.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=9tcIA19Lxpc[/embedyt]पत्रकार ही समाज में परिवर्तन ला सकता है और इनकी मांगे जायज है.मैं सरकार को सुझाव देने का काम अपने स्तर से करूंगा-  आलमगीर आलम

राज्य में ऐसोसिएशन लगातार प्रयासरत रहकर सत्ता और विपक्ष दोनों को पत्रकारहित में जागरूक करने का काम कर रहा है.इतना ही नहीं पत्रकारहित में पत्रकारों के लिए जो भी अन्य संगठन कार्यरत हैं ऐसोसिएशन उनका भी सम्मान और समर्थन करता है.

प्रदेश नेतृत्व का मानना है कि अब आपसी भेदभाव भुलाकर पत्रकारहित के लिए प्रयासरत सभी संगठनों को एक मंच पर आने की जरूरत है.

Related Post