घाटशिला:-पारा शिक्षकों और बीआरपी-सीआरपी को उनके बेटे-बेटियों की उच्च शिक्षा तथा बेटी की शादी के लिए शून्य ब्याज पर ऋण तथा सेवा के दौरान मृत्यु पर आश्रितों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने पर 22 फरवरी को सहमति मिल सकती है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में 22 फरवरी को कल्याण कोष आमसभा की बैठक में इसपर निर्णय लिए जाने की उम्मीद है। बता दें कि पारा शिक्षकों को अपने बच्चे की उच्च शिक्षा के लिए अधिकतम दो लाख तथा बेटी की शादी के लिए अधिकतम डेढ़ लाख रुपये का शून्य ब्याज पर ऋण देने का प्रस्ताव है।
किसी पारा शिक्षक की सेवाकाल में मृत्यु होने से उनके आश्रितों को पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का भी प्रविधान किया जा रहा है। पारा शिक्षकों को असाध्य रोग के इलाज के लिए एक लाख रुपये की सहायता राशि तथा दुर्घटना में दिव्यांगता की स्थिति में भी डेढ़ लाख रुपये की सहायता राशि उपलब्ध कराने के प्रविधान किए गए हैं। बता दें कि राज्य सरकार ने कल्याण कोष में दस करोड़ रुपये देने पर अपनी सहमति दी है। वहीं, इस कोष के लिए सभी पारा शिक्षकों के मानदेय से प्रतिमाह दो सौ रुपये काटे जाएंगे।
बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव कर सकते हैं पारा शिक्षक
एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने बजट सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव करने की घोषणा की है। कार्यक्रम पांच दिनों का होगा, जिसमें रोजाना चार से पांच जिले के पारा शिक्षक शामिल होंगे। इसकी सूची जल्द ही मोर्चा की राज्य इकाई की तरफ से जारी की जाएगी। मोर्चा के नेताओं के मुताबिक सरकार उनकी मांगों को पूरा करने में शिथिलता दिखा रही है। ऐसी परिस्थिति में आंदोलन ही एकमात्र विकल्प है।
घाटशिला कमलेश सिंह