गिरिडीह: पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन(NMOPS)के झारखण्ड राज्य कमिटी के निर्देशानुसार जिले के सभी तेरह प्रखण्डों में दिनांक 20 फरवरी को पुरानी पेंशन बहाली के मांग को लेकर रैली निकाली जाएगी एवं धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस सम्बंध में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है, जिले के गिरीडीह, डुमरी, सरिया एवं खोरीमहूवा क्रमशः चारो अनुमंडल के अनुमंड़लाधिकारी को इस सम्बंध में सूचना दिया जा चुका है, सभी प्रखण्डों के प्रखण्ड कमिटी के लोगों ने बैठक कर रणनीति तैयार कर लिया है, रैली एवं धरना प्रदर्शन के बाद माननीय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के माध्यम से सौंपा जाएगा।इस आशय की जानकारी गिरिडीह जिला संयोजक इम्तियाज अहमद ने दी।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट