Breaking
Sat. Apr 26th, 2025

सतीश गुप्ता बने प.वर्धमान जिला अध्यक्ष

जमशेदपुरःआज AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड/बंगाल प्रभारी प्रीतम सिहं भाटिया ने वरिष्ठ पत्रकार सतीश गुप्ता को प.वर्धमान जिले का अध्यक्ष मनोनीत किया है.

बताते चलें कि श्री गुप्ता वर्धमान जिले से हिंदी दैनिक समाचार पत्र सन्मार्ग के प्रभारी हैं.इसके अलावा श्री गुप्ता राष्ट्रीय स्तर के धावक के रूप में प्रधानमंत्री इंदिरा गाँधी के हाथों सिर्फ सम्मानित हुए बल्कि उन्हें पुलिस,सेना समेत कई विभागो में नौकरी के अवसर भी दिए गये थे,बावजूद इसके उन्होने पत्रकार बनना स्वीकार किया.आज जमशेदपुर पहुँचे श्री गुप्ता को प्रमाण पत्र देने के दौरान ऐसोसिएशन के प्रदेश कानूनी सलाहकार रिटायर्ड डीएसपी बीएन सिन्हा और आसनसोल के पत्रकार राजेश नागवंशी भी उपस्थित थे.

आज श्री गुप्ता को वर्धमान जिला अध्यक्ष के साथ-साथ बंगाल से प्रदेश सलाहकार की भी कमान सौंपी गई है.

Related Post