Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

विद्या की देवी मां सरस्वती को नम आंखों से दी गई विदाई। गांजे बाजे के साथ शांति पूर्ण मां सरस्वती की विदाई कार्यक्रम हुआ संपन्न।

महुआडांड़

प्रखंड में पुरे हर्षोल्लास के साथ विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा मंगलवार को संपन्न हुआ।वहीं बुधवार को मां सरस्वती को प्रखंड वासीयों ने नम आंखों से विदाई दी।प्रखंड के सनराइज इन्फोटेक कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र,स्टुडेंट फ्रेंड क्लब महावीर मंदिर, डाल्टनगंज रोड स्थित देवी मंडप, बाजार स्थित शनि देव मंदिर में महाकाल नव युवक संघ,मां हंस वाहिनी संघ बिरसा चौक, रामपुर संघ सभी शिक्षण संस्थान समेत ग्राम परहाटोली,राजदंडा,बोहटा,बेलवार,सोहर आदि विभिन्न गांवों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा नगर भ्रमण कर रामपुर समेत विभिन्न नदियों, तालाबों में मांका प्रतिमा विसर्जित कर नम आंखों से विदाई दी गई। बताते चलें कि मां की प्रतिमा रामपुर नदी,कसाई बांध,बोहटा नदी,राजदंडा नदी समेत अन्य नदी तालाबों में विसर्जित किया गया। विसर्जन से पूर्व सभी आयोजन स्थल के लोगों के द्वारा गांजे बाजे के साथ शांति पूर्ण नगर भ्रमण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी असीम रजक के नेतृत्व में सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post