Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

वीर शहीद दिलीप बेसरा का 40 वां जन्म जयंती मनाई गई

घाटशिला:- दिलीप बेसरा शहीद स्मारक समिति की ओर से मंगलवार को वीर शहीद दिलीप बेसरा का 40 वहां जन्म जयंती धूमधाम से मनाई गई। सर्वप्रथम शहीद दिलीप बेसरा के मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद शहीद के नाम का केक भी काटा गया। इस जन्म जयंती के मौके पर मुख्य के रूप में उपस्थित विधायक रामदास सोरेन के द्वारा शहीद के पिता सिंहराय बेसरा एवं माता फुलमनी बेसरा एवं शहीद के परिजनों के द्वारा  केक भीकाटा गया। इस मौके पर विधायक रामदास सोरेन ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि धन्य है वह माता पिता जो दिलीप बेसरा के सरीखे के पुत्र को जन्म दिया था । जिन्होंने अपने प्राणों की परवाह न करते हुए अपने आप को इस धरती माता के आबरू को बचाने के लिए सर्वस्व न्योछावर कर दिया। उस शहीद के माता-पिता को अपना शीश नवाकर नमन करता हुए क्षेत्र के सभी नौजवानों को आह्वान करता हूं कि आप भी वीर शहीद दिलीप बेसरा के जीवनी से प्रेरणा लेकर अपना तन मन धन मातृ पितृ कैसे हो एवं धरती माता के सेवा में जीवन को लगा दे । वीर शहीद दिलीप बेसरा और वीर शहीद गणेश हांसदा का जीवनी को हमें जन जन तक पहुंचाना होगा । इस क्षेत्र से दो वीर पुत्र के जाने के बाद भी हजारों लाखों वीर पुत्र अपने मातृभूमि और माता-पिता का सेवा में आगे आए । साथ ही शहीद के माता पिता एवं झामुमो के जिला संगठन सचिव जगदीश भगत, साधु चरण पाल ने भी संबोधित किया ।

मौके पर परगना मंगल चंद्र टूडू, पुर्व सैनिक धानो मुर्मू ,कंचन कर, झायुमो के जिला उपाध्यक्ष काजोल डॉन , विकास मजूमदार, सुखलाल हांसदा, अंपा हेंब्रम, नील कमल महतो, मोहम्मद जलील, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद शाहिद, संदीप परीडा, बाबू दे, अनूप नमाता, खोकन राऊल, विक्रम बेसरा, सीमंतो पाल, दासमत सोरेन, बाघराय हांसदा ,जीतेन पुर्ति समेत कई लोग मौजूद थे।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post