Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

महुआडांड़ के कुकुद पाठ के रहने वाले 60 वर्षीय वृद्ध ने दिखाई साहस, जंगली भालू को पछाड़कर पहुंचा घर। हुआ घायल।

महुआडांड़

महुआडांड़ की कुकुट पाठ के रहने वाले भरत नगेसिया उम्र 60 वर्ष पर जंगली भालू ने हमला कर दिया। जिससे उसके सर पर काफी चोट आई और वह जख्मी हो गया। घटना की जानकारी देते हुए उसके परिवार अंतू नगेसिया ने बताया कि वह खेत में लगे मटर का पहरा दे रहा था इसी दरमियान लगभग 3:00 बजे जंगली भालू ने हमला कर दिया जिससे वह जख्मी हो गया। बस साहस दिखाकर जंगली भालू से लड़ा और अपनी जान बचा कर वह घर पहुंचा। जिसे हम लोगों के द्वारा महुआडांड़ वन विभाग लाया गया। जहां वन विभाग की कर्मियों के द्वारा तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ लाया गया। जहां चिकित्सा प्रभारी अमित खलखो एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। और बेहतर इलाज हेतु रेफर कर दिया गया।

हॉस्पिटल लाने वालों में पुत्री रधवा नगेसिया अंतू नगेसिया संजय नगर भुनेश्वर नगेसिया का नाम शामिल है वही महुआडांड़ वन विभाग से वनपाल अजय टोप्पो परेवा कुकुद के वंरक्षी साकेत पांडे उपस्थित थे।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post