लोहरदगा: लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला के तत्वाधान में हिंडाल्को गेट ,कोर्ट रोड के समक्ष 16वें दिन भी आज दिन रात का अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम “डेरा डालो घेरा डालो” के तहत जारी रहा! सैकड़ों आँनरों की उपस्थिति में विभिन्न संगठनों के लोग एवँ आमजनों ने आकर अपना समर्थन दिया !धरना को संबोधित करते हुए लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह ने कहा की हिंडालको समय रहते चेत जाए वरना प्रथम चरण में अभी 16 दिन भी शांतिपूर्ण ढंग से अनिश्चितकालीन दिन रात का धरना चल रहा है किंतु अब दूसरे चरण में अनिश्चितकालीन धरना के साथ-साथ हिंडालको का पूरा गेट जाम करते हुए मालगाड़ी एवं रोपवे का भी परिचालन बंद कराया जाएगा और एक भी बॉक्साइट का टुकड़ा लोहरदगा से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा! क्योंकि कंपनी अपनी जिद पर अड़ी है तो कंपनी को जोड़ घटाव करके बताना चाहिए कि ट्रक मालिक ट्रक चलाकर कितना रुपया कमा रहे हैं ? सीटू एवं सीपीआईएम के जिला पदाधिकारी बच्चु नारायण सिंह ने भी धरना कार्यक्रम में आकर अपनी दल की ओर से पूर्ण समर्थन की घोषणा करते हुए कहा कि यह ना सिर्फ ट्रक मालिकों की लड़ाई है ,यह आम जनता की लड़ाई है क्योंकि आम दुकानदार भी यह जानते हैं ट्रक बंद हो जाता है तो यहां का पूरा बाजार ही ठप्प हो जाता है, इसलिए सभी आम जनों को इस आंदोलन में अपना समर्थन देना चाहिए! जिला फोटोग्राफर संघ के सचिव एवं सामाजिक विचार मंच के सह संयोजक ज्ञान प्रकाश साहू ने कहा कि जिला प्रशासन को अविलंब रोपवे का परिचालन बंद करना चाहिए ,क्योंकि आम जनता ने भी लिखित आवेदन देकर एवं रैयतो ने भी लिखित आवेदन देकर जिला प्रशासन को यह बताया है कि अवैध तरीके से निजी जमीनों पर बिना किसी समझौते के रोपवे का टावर लगाया गया है और बिना किसी के परमिशन के छोटी ट्रॉली को बड़ा कर दिया गया है ! ध्वनि प्रदूषण के कारण लोगों का रहना मुश्किल हो गया है और आए दिन ट्रॉली से दुर्घटनाएं भी होती रहती हैं प्रशासन को अविलंब इस ओर ध्यान देना चाहिए !आज के धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन विमरला के अध्यक्ष विनय राम, शंकर उराव पुनीत उरांव विनय साहू, रहमान अंसारी के अलावा लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के विनोद सिंह अभय सिंह मोहम्मद आलम रहमत अंसारी मोहम्मद गुड्डू शकील अंसारी ,जत्रु मुंडा, एनामूल अंसारी ,,अजमल कुरेशी तौहिद कुरैशी ,वासुदेव महतो कन्हैया केसरी, मोहम्मद गुड्डू खान ,राजू खान, सुमित विश्वकर्मा नन्हे ठंडे ,मोहम्मद बबलू, एन कूजूर ,सरवुल हक हेमंत साहू नईम अंसारी सुनील साहू मनोज गुप्ता, जमशेद कुरैशी ,नितिन बर्मन ,कार्तिक लोहरा शमशाद खान सुल्तान अंसारी, महली साव ,इकबाल कुरैशी ,उमा चरण प्रजापति अभिजीत सिंह ,गणेश विश्वकर्मा रामानंद प्रजापति ,ताजुद्दीन अंसारी ,ऐनुल अंसारी अलाउद्दीन अंसारी वंदे उरांव हेमंत उरांव विनोद महतो राजू मिस्त्री विनोद प्रसाद साहू महबूब अंसारी मनीष केसरी सुखदेव भगत इरफान खान सहित सैकड़ों ऑनर उपस्थित थे।
बबलू खान की रिपोर्ट