Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

जीएसटी में तेज़ी से बदले नियमों के कारण व्यापारियों का व्यापार करना बेहद मुश्किल

जमशेदपुर

जीएसटी में तेज़ी से बदले नियमों के कारण व्यापारियों का व्यापार करना बेहद मुश्किल हो जाएगा । हर समय अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न एवं भ्रष्टाचार का सामना व्यापारियों को करना पड़ेगा । किसी भी समय अधिकारी किसी का भी जीएसटी रजिस्ट्रेशन नम्बर कैन्सल कर सकते हैं ।छोटी से भी गलती पर बड़ा जुर्माना तो लगेगा ही बल्कि सजा का भी प्रावधान अब हो गया है । आपका इनपुट क्रेडिट भी रोका जा सकता हैं । उसके साथ ही अन्य अनेक प्रावधान ऐसे हैं जो व्यापार की नीव हिला देंगे ।

अब समय आ गया है जब अपना व्यापार बचाने के लिए हमें व्यापारियों को पूरी शक्ति /संघठित हो कर प्रदर्शन करना जरूरी हो गया है । इससे न केवल जीएसटी बल्कि व्यापारियों के अन्य मुद्दों पर भी एक ज़ोरदार आग़ाज़ करना है।

इन्ही सब विषयों को लेकर सिंहभूम चेम्बर में सभी वयसायिक / टैक्स अधिवक्ताओं/ टैक्स प्रफ़ेशनल संघठनो की बैठक मंगलवार दिनांक 16/2/21 संध्या 6:30 बजे चेम्बर भवन में रखी गई है।

सभों से सादर आग्रह है समय पर उपस्थित हो कर व्यापारी एक जुटता का परिचय दे।

Related Post