Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

पुलवामा हमले में शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि हेतु हल्दीपोखर में रक्तदान शिविर आयोजित ,जिसमे शहीद गणेश हांसदा के माता पिता को सम्मानित किया गया।

पोटका प्रखंड अंतर्गत हल्दीपोखर में पुलवामा हमले में शहीद 40 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु सौर्य यात्रा समिति के द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया।वहीं पुलवामा हमले में बहरागोड़ा के शहीद जवान गणेश हांसदा के माता पिता मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित थे।वहीं शहीद के माता पिता को सौर्य यात्रा समिति के सदस्यों ने सम्मानित किया और सभी वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।वहीं रक्तदान शिविर में सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और 225 युनिट रक्तसंग्रह कर पोटका प्रखंड में सर्वश्रेष्ठ रक्तसंग्रह संग्रह करनेवाला रक्तदान शिविर घोषित हो गया।वहीं इस सफलता का श्रये सौर्य दिवस यात्रा समिति के साथ साथ सभी रक्तदाताओं और ग्रामवासियों को दिया गया।

शिविर के सफल आयोजन में सौर्य यात्रा समिति के अध्यक्ष सूरज मंडल,श्यामसुंदर गोप,सूरज मोदक,राजू गोप,राजा नंदी ,तापस गोप,सूरज साहू,जयदेव मंडल,घनश्याम मंडल तथा समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

 

*पोटका/हल्दीपोखर से रंजन दास की रिपोर्ट*

Related Post