Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

लोहरदगा एवं गुमला की जनता का शोषण करना बंद करें हिंडालको.. लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन

लोहरदगा : हिंडाल्को गेट कोर्ट रोड के समक्ष ट्रक मालिकों का अनिश्चितकालीन दिन रात का धरना “डेरा डालो घेरा डालो” आज 14वें दिन भी जारी रहा! लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक आँनर एसोसिएशन विमरला के संयुक्त तत्वाधान में ट्रक मालिक अपनी मांगों एवं जनहित के लिए एक हाईटेक अस्पताल, स्टेडियम और विद्यालय की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं !आज धरना स्थल पर झारखंड बीमरला ट्रक ओनर एसोसिएशन की एक बैठक संपन्न हुई! बैठक की अध्यक्षता विनय राम ने की! बैठक में यह तय किया गया की सभी ट्रक मालिक इस आंदोलन को और तेज करने के लिए अनलोडर, लोडर, ड्राइवर खलासी सभी से सहयोग मांगेंगे और आंदोलन को और तेज किया जाएगा !दूसरी ओर कंपनी के द्वारा अपने एजेंट के तौर पर सरवन साहू को आंदोलन तोड़ने के लिए लगाया गया है जो कि कंपनी की पुरानी नीति है कि भाई से भाई को लडाओ और फूट डालो और शासन करो !ऑनर बंधु सावधान रहें और किसी के बहकावे में नही आए!क्योंकि सभी ऑनर जानते हैं कि किस व्यक्ति का लगाव और काम हिंडाल्को के द्वारा चल रहा है और अगर वह व्यक्ति न्याय दिलाने की बात करता है तो आँनर स्वयं समझदार हैं !विमरला के अध्यक्ष ने यह भी बताया कि 28/9/ 2020 को ही सरवन साहू को बैठक कर के संरक्षक के पद से हटा दिया गया था किंतु आज तक वह एसोसिएशन के संरक्षक के तौर पर लिख रहे हैं जो बिल्कुल ही निंदनीय हैं! आज की इस बैठक में विनय प्रसाद साहू रहमान अंसारी सैफअंसारी अरशद अकरम, चौधरी लोहरा सोनू प्रसाद, शशिकांत दास मनोज ऊराँव, परमानंद कुमार संजय साहू ,आलमीन अंसारी आदि शामिल थे ! धरना स्थल पर पहुंचकर रांची राजधानी से पॉलिसी अड्डा के मालिक गौरव जायसवाल ने पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की और कहा कि हिंडालको ट्रक मालिकों के साथ शोषण कर रही है और आज रात का खाना सभी ट्रक मालिकों के लिए गौरव जयसवाल की ओर से व्यवस्था की गई ,उनके साथ सामाजिक कार्यकर्ता एवं बीमाकर्ता राकेश विश्वकर्मा भी सहयोग करने के लिए धरना स्थल पर पहुंचे थे !वार्ड पार्षद मोहम्मद वारिस ने भी धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया !चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष श्री कमल केसरी ने कहा की हिंडालको कंपनी ना तो ट्रक मालिकों को सही भुगतान कर रही है, और लोहरदगा शहर को बर्बाद करने पर तुली हुई है ! हिंडाल्को लोहरदगा एवं गुमला के नागरिकों का शोषण बंद करें! हिंडालको ने लोहरदगा को धूलो का शहर बना कर छोड़ दिया है! वार्ड पार्षद मोहम्मद वारिस ने भी पहुंचकर धरना को समर्थन दिया! सामाजिक कार्यकर्ता व अभिभावक श्री लालमोहन केसरी जी ने भी पूर्ण समर्थन दिया! आज के धरना में मुख्य रूप से सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मी कांत प्रसाद ,संजय विश्वकर्मा ,लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ,विनोद सिंह रहमत अंसारी, अभय सिंह, मनोज गुप्ता, मोहम्मद गुड्डू, मोहम्मद बबलू योगेंद्र भाग्य योगेंद्र बागे,करमचंद भगत , अनिल असुर ,अमानुल्लाह ,राजेश शर्मा दीपू सिंह फिरोज राही,एन कूजूर, सुमित विश्वकर्मा जवाहर अग्रवाल राजू खान गुड्डू खान मोहम्मद राजू ,मोफिल अंसारी ,बालेश्वर महतो ,जत्रु मुंडा ,बलदेव ऊराँव, चंदन यादव मनीष केसरी मोहम्मद मिंटू वार्ड पार्षद शशी कुमार वर्मा ,शंकर उराव रजाक मोहम्मद जमील हाजी मनान शकील ,नईम, सहित सैकड़ों आँनर व आमजन उपस्थित थे! दूसरी ओर आज सवेरे एसोसिएशन के संरक्षक सह माननीय सांसद श्री धीरज प्रसाद साहू जी के साथ एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक हुई आज शाम दूसरे राउंड की बैठक पुनः होगी! उसके बाद अगली रणनीति तय की जाएगी!

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post