लोहरदगा.:हिंडाल्को के विरुद्ध लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन एवं झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन बीमरला के तत्वाधान में पिछले 15 दिनों से चल रहे दिन-रात के अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम “डेरा डालो घेरा डालो” के धरना प्रदर्शन मे एसोसिएशन के संरक्षक सह माननीय राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू जी शामिल हुए और धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिंडाल्को को चेतावनी देते हुए कहा की आप सुधर जाओ ,अन्यथा लोहरदगा गुमला की जनता जब जनांदोलन करेंगी, तो कंपनी को यहां रहना मुश्किल हो जायेगा, आप इतना दिनों तक लोहरदगा, गुमला की जनता को केवल ठगने का काम करते आए हैँ, न कोई एक अच्छी स्कूल या संस्थान खोले हैँ और न कोई अच्छी हॉस्पिटल खोल कर आम जनता के दुःख दर्द मे सहभागिता अपनाते हैँ !ट्रक लोहरदगा की लाइफ लाइन है, कम से कम इन्हे तो सुरक्षित रखते ,ताकि आम जनता को रोजी रोटी के लिए बाहर जाना नहीं पड़ता ! आज आप एक भी स्थानीय खिलाडियों को प्रोत्साहन नहीं देते हैँ ,न स्टेडियम का निर्माण या रख रखाव करते हैँ ,जिससे लोहरदगा की जनता मे बहुत पीड़ा महसूस हो रही है !इसी का परिणाम रहा है की ये आंदोलन करने को बाध्य हुए हैँ, बहुत ग्लानि होती है जब जमशेदपुर या रेणुकूट या अन्य औद्योगिक नगरी जाते हैँ तो लोहरदगा जो बाक्साईड नगरी है देख कर लगता है की लाल सोना(बाक्साईड ) धरती के सीना खोद कर केवल दोहन और शोषण कर रही है! यदि हिंडाल्को नहीं चेतेगी और लोहरदगा गुमला जिला के आम जनता का ख्याल नहीं करेंगी तो हमलोग को भी सड़कों पर आना होगा और बड़ा जन आंदोलन करना होगा, जिसके लिए प्रबंधन ही जिम्मेवार होगा !और अविलम्व ट्रक मालिकों से समझौता करें और लोहरदगा की जनता को लाभ दे ! वरना तमाम एसोसिएशन को आह्वान करके बॉक्साइट की धुलाई पूरी तरह से ठप करा दी जाएगी और हिंडाल्को दलाली प्रथा बंद करें और यहां के एसोसिएशन को और आपस मे लोगों को लड़ाने का काम बंद करें! इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव डॉ. अजयनाथ साहदेव ने कहा की आजतक लोहरदगा की जनता को देने वाले और रहनुमा धीरज प्रसाद साहू ने लोहरदगा को सींचने का काम किया है! इसलिए यदि लोहरदगा की धरती का अपमान हिंडाल्को करेंगी तो निश्चित रूप से इसका दूरगामी परिणाम होगा ,जो हिंडाल्को को भारी नुकसान हो सकती है इसलिए समय रहते कँपनीअपने कारनामो को सुधार कर लें, और अभी जो उत्तराखंड में बेठड गांव के नौ पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगार बाहर काम करने गए थे ,जिनका अभी तक कुछ पता नहीं लगा है, उनके साथ हुई घटना की जिम्मेवार भी हिंडाल्को कंपनी है क्योंकि बेठड के बगल भुसाड में हिंडाल्को खनन का काम कर रही है और स्थानीय बगल के गांव के लोगों को रोजगार नहीं दी है, जिसके कारण लोग बाहर जाने पर मजबूर हुए है ! कांग्रेस के जुझारू नेता सूखैर भगत ने भी अपने विचार देते हुए हिंडाल्को को चेतावनी देकर कहा की आम जनता को भी ध्यान मे रख कर अब नीति अपनाने की आवस्यकता है अन्यथा इसका दुष्परिणाम सामने आएगा और जनता शोषण बर्दास्त नहीं करेंगी, और हिंडालको के कारनामे बहुत सारे हैं और उग्रवादियों से भी सांठगांठ होने के संकेत हैं, इन सभी मामलों की एसआईटी से जांच होनी चाहिए और यहां के लोग भोले भाले हैं जिसका नाजायज फायदा कंपनी उठा रही है और गरीब रैयतो की जमीन लेकर उनका भुगतान तक नहीं कर रही है और मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रख रही है ! इसके पूर्व एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य फिरोज राही ने स्वागत भाषण दिया ! आंदोलन की विस्तृत रिपोर्ट लोहरदगा गुमला ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह ने हिंडालको की दमनकारी नीतियों की जानकारी सरंक्षक सह राज्य सभा सांसद एवं आम जनता को देते हुए बताया की हिंडाल्को आज लोहरदगा की धरती को चूसने का सिर्फ काम कर राही है स्थानीय लोगों को सिर्फ चपरासी, झाड़ू लगाने, रसोईया और लेबर का ही काम देती है !सब बाहरी लोगों का जमावड़ा बना दिया गया है ,जो लोहरदगा को लूटने और बर्बाद करने का काम कर राही है, माईंशो में ट्रक के नंबर लगाने के नाम पर घूसखोरी कराती है और ट्रक ओनर लोगों को न मरने देंगे और न अच्छे से जीने देंगे की नीति अपना रही है ,हमलोग का ट्रक परिचालन ही लोहरदगा की लाइफ लाइन है, हिंडाल्को इसे धवस्त कर लोहरदगा को बर्बाद कर रही है ,ऐसे ही कोरोना काल मे सभी की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है ऊपर से हिंडाल्को प्रबंधक और शोषण करके ट्रक व्यवसाय को समाप्त करना चाहती है! कृपया ऐसे कंपनी से लोहरदगा को बचाया जाय ! धन्यवाद ज्ञापन झारखंड ट्रक ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय राम ने किया !मंच पर राज्य सभा सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, लेबर यूनियन (इंटक ) के कार्यकारी अध्यक्ष वकील खान, नेशार अहमद,अफसर कुरैशी(अंजुमन ईस्लामिया के अध्यक्ष ), हाजी जब्बारुल अँसारी, कमल किशोर केसरी, सफ़दर आलम (अंजुमन इस्लामिया) सचिव दीपक ठाकुर, संदीप कुमार गुप्ता, सामाजिक विचार मंच के संयोजक सागर वर्मा संजय विश्वकर्मा संदीप भगत सत्येंद्र शर्मा राजू यादव चंदन सिंह, कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के अध्यक्ष प्रेम किशोर प्रजापति वार्ड पार्षद शशि कुमार वर्मा वार्ड पार्षद दिनेश कुमार पांडे वार्ड पार्षद मोहम्मद वारिस एवं हाजी अलीम कुरैशी ,खलील अंसारी झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारीगण ,राकेश विश्वकर्मा विनोद सिंह अभय सिंह रहमत अंसारी मोहम्मद गुड्डू मोहम्मद बबलू मोहम्मद आलम मन्नू ऊराव वसीम खान सोनू कुमार दीपक साहू शशिकांत दास मनोज गुप्ता राजेश शर्मा संतोष कुमार फकीर अंसारी सुधीर मींज ,उमा चरण प्रजापति , विजय कुमार गणेश मिस्त्री धीरज कुजुर मुनाजिर अंसारी बिरजू मींज इसराइल अंसारी मोहम्मद कैश जियाउल अंसारी अनिल उरांव राम आशीष साहनी , सीताराम , प्रकाश उरांव किशुन महतो रामधनी प्रजापति बबलू अंसारी मुन्ना खान संतोष प्रसाद गुप्ता मोइन अंसारी मोती सिंह परवेज अंसारी शमशाद खान कासिम इकबाल ,रजाक अंसारी तारकेश्वर महत्व वासुदेव महतो रोहित उरांव सोमा उरांव राजेश यादव विजय प्रसाद बबलू ठाकुर सहित सैकड़ों की संख्या में ट्रक मालिक अनलोडर एवं आम जनमानस उपस्थित थे !
बबलू खान की रिपोर्ट