घाटशिला:- भाजपा घाटशिला मंडल कमेटी के सदस्यों ने मंडल अध्यक्ष राहुल पांडेय की अध्यक्षता में रविवार को गोपालपुर स्थित शहीद दिलीप बेसरा स्मृति चौक में बनाए गए शहीद दिलीप बेसरा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा में शाहिद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। राहुल पांडेय ने कहा उन शाहिद हुए वीर जवानों को 2019 में पुलवामा पाकिस्तानी आतंकियों ने कायराना हरकत कर धोखे से हमला किया था । उन जान गंवाई जवानों को भारत उनके असाधारण साहस और सर्वोच्च बलिदान राष्ट्र की सेवा और सर्वोच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। मौके पर कैलाश मेहता ,विजय पांडेय, जिला उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल, भाजयुमो जिलाध्यक्ष रंगलाल महतो, हेमंत नारायण देव, सूजन मन्ना, गोपाल कृष्णा अग्रवाल, विक्रम साव , माना कुंडू ,सुखेंन दास,दारा सिंह, स्वपन नामाता, विकास सिंह समेत कई भाजपा के कार्यकर्ता शामिल थे।
घाटशिला कमलेश सिंह

