Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

एसडीओ सत्यवीर रजक समेत 60 को लगाया गया कोरोना फ्रंटलाइन वाॅरियर्स के रुप में टीका 

घाटशिला:- पहले चरण की ही तरह अनुमंडल अस्पताल में दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर को कोरोना का वैक्सीन डोज लगाने का सिलसिला जारी है।इसके तहत अनुमंडल अस्पताल में एसडीओ सत्यवीर रजक समेत कुल 60 लोगों को काेराेना फ्रंटलाइन वारियर्स के रूप में काेराेना वायरस से बचाव के लिए टीका लगाया गया। जिसमें अनुमंडल कार्यालय के कर्मी, पुलिस कर्मी, सीआरपीएफ के जवान शामिल थे।

इधर स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अनुमंडल अस्पताल में अब तक कुल 642 लोगों को पहला डोज लग चुका है। जिसमें 4 सौ हेल्थ वर्कर व अन्य फ्रंटलाइन वर्कर शामिल हैं।

क्या कहते एसडीओ 

एसडीओ सत्यवीर रजक ने बताया कि कोरोना कि टीका लेने के बाद किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं दिखी। सब कुछ सामान्य रहा। वहीं कोर्ट के न्यायिक दंडाधिकारी के अंगरक्षक पुलिस जवान रंभू सिंह, दिलीप सिंह माधव सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि कोरोना का टीका लेने से पहले डर लग महसुस कर रहे थे। लेकिन टीका लगाने के बाद बाद किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। कुछ देर तक शरीर सुस्त रहता है फिर समान्य हो गया। बाद में किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए अस्पताल प्रबंधन की ओर से लोगों से अपील की जा रही है। जिन्हें वैक्सीन के लिए बुला रहे हैं वे निर्धारित दिन व समय में पहुंच कर कोरोना का टीका अवश्य लगाएं।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post