Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

तीन दिवसिय एरिया कप नोक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन

घाटशिला :- घाटशिला अनुमंडल के पूर्वी मऊभ़डार पंचायत के आईसीसी कंपनी के ताम्र प्रतिभा मैदान में शुक्रवार को तीन दिवसिय एरिया कप नोक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया । इस टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आजसू नेता सह पूर्व जिला पार्षद राजू कर्मकार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं बैटिंग कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इस तीन दिवसीय टूर्नामेंट में 10 किलोमीटर के भीतर के कुल 16 टीम ने हिस्सा लिया है । मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए राजू कर्मकार ने कहा की आयोजन कमेटी के द्वारा अच्छी पहल है जिसके माध्यम से क्षेत्र के खिलाड़ियों को खेलने के लिए एक मंच मिला । आयोजन कमेटी आगे भी ऐसे खेलों का आयोजन करें उनका सहयोग आगे भी किया जाएगा। आयोजन कमेटी में गणेश जेन, नवीन सोनार, दिनेश जेना,रूपेश, कमल दास, रिंटू, सूजन, रंजन आदि।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post