Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

आधुनिक सुविधाओं से लैस दो करोड़ की लागत से बना दुर्दशा का शिकार ,गंजेडियो ओर शराबियो का बना अड्डा

चांडिल

चांडिल राष्ट्रीय राज्य मार्ग 33 चौड़ीकरण के क्रम में राहगीरों की सहूलियत के लिए भादुडीह पंचायत के हामसदा में करोड़ों की लागत से बना होटल शराबियो , गजेडियो के उपयोग में आ रहा है,हो रही परिसंपत्तियों की चोरी. मालूम हो कि जमशेदपुर रांची मार्ग में वाहनों द्वारा सफर करने वालो की सुविधा को ध्यान में रखकर 2 करोड़ की लागत से आधुनिक गुणवत्ता पूर्ण सुख सुविधा से लैस कर 2017 में बन कर तैयार हो गया .[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FxTpv5FiwkE[/embedyt]

तत्कालीन सरकार या झारखंड पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों के कारण मार्गिय होटल के परिसंपत्तियां बर्बाद के कगार पर है बच्चे के खेल का साधन बन गया है , बच्चे निशान साधकर खिड़कियों में लगे शीशे पर जोर आजमाइश कर रहे है , चोर टाईल्स उखाड़ कर ले जा रहे है ,पानी का मोटर भी चोरी चला गया है ,करोड़ों की लागत से बना होटल अपनी दुर्दशा पर अंशु बहा रहा है कोई देखने वाला नहीं है. भादुडीह पंचायत पूर्व मुखिया बुद्धेश्वर बेसरा ने कहा पर्यटन विभाग होटल को अविलंब चालू करें ,होटल के समान चोरी हो रहे ,बर्बाद हो रहे ,होटल के चालू हो जाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा .

चांडिल से संजय शर्मा की रिपोर्ट

Related Post