Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

पुराना घर का जियो टैग कर पैसे निकासी का वार्ड सदस्य ने लगाया आरोप

सिमरिया : प्रखंड के सबानो पंचायत के वार्ड सदस्य उर्मिला देवी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर प्रधानमंत्री आवास में पुराना घर को जियो टैग कर पहला और दूसरा क़िस्त निकासी करने का शिकायत की है। वार्ड सदस्य लिखित आवेदन में कहा है कि पंचायत के गोवा कला गांव निवासी बिल्सी देवी पति तुलसी साहू आवास का रजिस्ट्रेशन संख्या JH 2053047 और सिकंदर कुमार पिता गिरधारी साव आवास रजिस्ट्रेशन संख्या JH 2052913 का जियो टैग पीएसएस केदार साहू के द्वारा किया गया।और जियो टैग के माध्यम से पीएम आवास का दूसरा किस्त का भुगतान किया जा चुका है। जो कि नियम संगत के अनुसार गलत है। वार्ड सदस्य ने बीडियो से जांच कर पीएसएस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इधर पीएसएस का कहना है कि वार्ड सदस्य के द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं। दूसरी ओर बीडियो अमित मिश्रा ने कहा कि वार्ड सदस्य ने आवेदन दिया है। मामले की जांच कर अविलंब कार्रवाई की जाएगी।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post