जमशेदपुर :- सहायक आयुक्त उत्पाद, के आदेश पर शुक्रवार को उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका, बहरागोड़ा, एवं जादूगोड़ा थाना क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाकर अवैध विदेशी शराब चुराई भट्टी को नष्ट किया। इसके साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए अवैध महुआ शराब चुलाईकर्ता के विरुद्ध फरार अभियोग दर्ज किया है।
जानकारी हो कि बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में छापामारी के दौरान एक घर में ड्रमों में रखे गए शराब चुलाई योग्य जावा महुआ को नष्ट किया एवं क्षेत्र में सप्लाई करने कु लिए तैयार किया गया महुआ शराब बरामद भी जब्त किया । वहीं जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के तिलामोड़ा गांव में छापामारी के दौरान अवैध विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
उत्पाद विभाग द्वारा जप्त किए गए पदार्थ
किंग गोल्ड व्हिस्की ( और सेल इन अरुणाचल प्रदेश वनली) 15.00 लीटर (20 पीस),जावा महुआ – 800 किलों एवं महुआ शराब:- 60 लीटर आदि।
घाटशिला कमलेश सिंह