Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

विधुत चोरी के आरोप में चार दुकानदारों पर मामला दर्ज

गारू

प्रखंड अंतर्गत बारेसांढ़ थाना क्षेत्र के बारेसांढ़ एवं मायापुर गांव में अवैध विधुत ऊर्जा चोरी करने के विरुद्ध विधुत विभाग ने शुक्रवार को चलाया छापामारी अभियान एलटी में टोका लगाकर चोरी करने के आरोप में चार दुकानदारों के विरुद्ध विधुत अधिनियम के तरत बारेसांढ़ थाना में प्रथमिकी दर्ज कराया गया है।चारों दुकानदारों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना भी ठोंका गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी जावेद काशमी ने बताया कि विधुत विभाग के विधुत कनिय अभियंता के आवेदन पर कांड संख्या 02/21 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post