Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

दमाद पर ससुर ने कराया हत्या की प्राथमिकी दर्ज

गिद्धौर (चतरा): थाना क्षेत्र के घटेरी मैंसोंधवा जंगल से मीनाक्षी देवी का शव बरामदगी मामले में मृतका के पिता सिमरिया कटिया निवासी विनय पांडेय ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में दामाद आकाश भारद्वाज सहित छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। बताया गया कि पिछले मंगलवार को दमाद द्वारा बेटी को फोन कर चतरा डीसी ऑफिस के पास बुलाया गया। शाम होने पर बेटी के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गई। परंतु उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहा था। बुधवार की सुबह उसकी हत्या कर गिद्धौर थाना क्षेत्र के घटेरी जंगल में फेंके जाने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पहचान किया। मृतिका के पिता ने दहेज़ प्रताड़ना की प्राथमिकी पहले भी करा चुका है।इधर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने को लेकर लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post