Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

जेल आईजी बीरेंद्र भूषण को प्रभारी ने किया सम्मानित

राँचीःआज सचिव रैंक में प्रमोट हुए जेल आईजी बीरेंद्र भूषण को AISM जर्नलिस्ट वैलफेयर ऐसोसिएशन के बिहार/झारखंड प्रभारी प्रीतम भाटिया ने सम्मानित किया है.बताते चलें कि कुछ माह पूर्व कोल्हान आयुक्त रहे बीरेंद्र भूषण पत्रकारहित में काफी सक्रिय कदम उठाते रहें हैं.ऐसोसिएशन के निवेदन पर कोल्हान आयुक्त रहने के दौरान तीनों जिला के डीपीआरओ की संयुक्त बैठक बुलाकर पत्रकारों की समस्या पर एक सकारात्मक पहल का प्रयास कर रहे थे.किंतु बैठक की तिथी घोषित होते ही उनका स्थानांतरण सचिवालय में अवर सचिव के पद पर हो गया.आज बीरेंद्र भूषण को सचिव पद में पदोन्नति मिलने पर प्रभारी प्रीतम भाटिया ने उनके राँची स्थित आईजी कार्यालय पहुँचकर पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं दी.श्री भूषण ने कहा कि मेरा प्रयास था कि मेरे आयुक्त रहते कोल्हान स्तर पर पत्रकारों की किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान हो.

Related Post