Breaking
Fri. Nov 22nd, 2024

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता मिले राज्यपाल से नियोजन नीति रद्द करने पर पुनर्विचार का निर्देश देने का किय आग्रह

घाटशिला:- पूर्व विधायक सह भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी ने राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मिल कर हेमंत सरकार द्वारा पिछली रघुवर दास सरकार की नियोजन नीति को रद्द करने के निर्णय के विरुद्ध असंतोष ज़ाहिर करते हुए राज्यपाल से हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है । साथ ही राज्यपाल के स्तर से झारखंड सरकार को पिछली सरकार की नियोजन नीति पर पुनर्विचार करने संबंधित आदेश जारी किये जायें। नई नीति के अभाव में पुरानी नियोजन नीति को रद्द कर देना राजनीतिक पूर्वाग्रह से भरा निर्णय है, जिससे हज़ारों योग्य एवं चयनित अभ्यर्थियों का हित प्रभावित होता है।

बातचीत के क्रम में पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने राज्यपाल के संज्ञान में लाया की जब पूर्व के विज्ञापन और नियोजन नीति के आधार पर सैकड़ों लोग नौकरी कर रहे हैं तो उसी विज्ञापन से हुई उसी परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के खिलाफ यह शासकीय अन्याय क्यों । अगर नियोजन नीति गलत थी तो राज्य सरकार ने हाइकोर्ट में पक्ष में बात क्यों रखी, हाइकोर्ट में हारने के बाद सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज क्यों किया आदि

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post