Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

राजगढ़ व गांडो में कानूनी साक्षरता शिविर में श्रमिकों के बीच किया गया पोशाक वितरण । ।

गिरिडीह

झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार गिरिडीह के अध्यक्ष और डालसा के सचिव संदीप कुमार बर्तम के मार्गदर्शन में विधिक सहायता केन्द्र चकमन्जो के तहत बुधवार को जमुआ प्रखंड के पंचायत चकमन्जो के अंतर्गत ग्राम गांडो और राजगढ़ में कानूनी जागरूकता सह साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।पीएलवी सुबोध कुमार साव ने उपस्थित लोगों संबोधित करते हुए कहा कि माननीय झालसा रांची के द्वारा संचालित प्रोजेक्ट और योजना मानवता, श्रमेव वदंते, कर्तव्य, तृप्ति, आत्मनिर्भता, भुखमरी एवं कुपोषण से मुक्ति, चेतना और निरोगी भवः के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड के अंतर्गत पांच लाख रुपए तक इलाज कराने का प्रावधान है। नशा करने से परिवार और आर्थिक स्थिति दयनीय हो जाती है। विधिक सहायता केंद्र चकमन्जो के ग्राम गांडो और राजगढ़ में झारखंड भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत मजदूर निबन्धन हेतु प्रपत्र भरा और निम्बन्ध मजदूर को सर्ट पेंट कपड़ा का वितरण किया गया। उपेन्द्र कुमार दास,नारायण दास,श्याम दास, दोरिक दास, रूपनारायण दास, लिलो दास ,देवली देवी,कुंती देवी,लीलावती देवी,जय राम दास, पूरण यादव,उक्त अवसर पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामीण थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post