मुसाबनी:-घाटशिला अनुमंडल के मुसाबनी प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केन्दाडीह में कुल 98 प्रखंड व अंचल के कर्मचारीयो को कोविड वैक्सीनेशन दिया गया। सर्वप्रथम मुसाबनी बीडीओ सीमा कुमारी ने कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लिया। साथ ही प्रखंड व अंचल के तमाम पदाधिकारी व कर्मचारी जिनका नाम वैक्सीनेशन प्रोग्राम लिस्ट में था, वे सभी वैक्सीन लेने पहुंची। इसके बाद अन्य पदाधिकारी व कर्मियों ने प्रक्रियाओं का अनुपालन करते हुए पहले रजिस्ट्रेशन काउंटर में रजिस्ट्रेशन कराया।
क्या कहती मुसाबनी की बीडीओ सीमा कुमारी
बीडीओ सीमा कुमारी का कहना है कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए चिकित्सकों की पूरी निगरानी में वैक्सीन दी जा रही है। यह सुरक्षित है साथ ही जनहित में सभी का वैक्सीन लेना भी बेहद जरूरी है। इससे न केवल हम सुरक्षित रहेंगे, बल्कि हमारे परिजन व पूरा समाज महामारी से सुरक्षित रहेगा।
-घाटशिला कमलेश सिंह