Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

खनन पदाधिकारी ने थाना प्रभारी के सहयोग से अवैध खनन कर रखे 408 सीएफटी पत्थर किया जब्त

गुडाबांदा:-अनुमंडल के गुड़ाबंदा थाना क्षेत्र केे बकड़ाकोचा में खनन निरीक्षक राहुल कुमार ने थाना प्रभारी प्रभात कुमार के सहयोग से छापामारी अभियान चलाकर अवैध उत्खनन कर 408 सीएफटी जमा किए गए क्वाजाईट पत्थर जब्त किया है। इस संबंध में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज खनन पदाधिकारी ने करायी है। इस संबंध में खनन निरीक्षक राहुल कुमार ने बताया कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान गुड़ाबांदा के बकड़ाकोचा में अवैध खनन कर जमा किए गए पत्थर रखा हुआ था। तहकीकात करने पर पता चला कि उक्त अवैध रूप से खनन करके जमा किया गया था । जिसे जप्त कर गुडाबंदा थाना कांड संख्या 05/2021, धारा 379 भादवि, 13 खान व खनिज विकास अधिनियम 1957 और झारखंड लघु समनुदान नियमावली 2004 के नियम 54 में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

घाटशिला कमलेश सिंह

Related Post