लातेहार :
लातेहार शहर के घनी आबादी के इलाके में स्थित राधा-कृष्ण मंदिर (ठाकुरबाड़ी) में बीती रात चोरी की घटना से सनसनी फ़ैल गई। गुरुवार की सुबह जब मंदिर के पुजारी दिलीप उपाध्याय मंदिर की साफ़ सफाई और पूजा-पाठ करने पहुंचे तब इस घटना की जानकारी लोगों को हुई। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है।
इस सम्बन्ध में दिलीप उपाध्याय ने बताया कि मंदिर से ठाकुर जी के सिंहासन, पूजा की थाल, घंटी समेत अन्य सामग्री गायब है। दान पेटी का टाला टुटा है और अंदर से नकद राशि गायब है। इसके अलावा चोर ने मंदिर में भजन बजने के लिए लगाए गए साउंड सिस्टम को भी नुकसान पहुँचाया है। हालांकि वह इसे ले जा नहीं सका।
लातेहार शहर के राधा कृष्ण मंदिर में चोरी, चोर कैमरे में कैद
स्थानीय लोगों में बताया कि बुधवार की रात ग्यारह बजे के आसपास कुत्तों के भोंकने का काफी शोर था और इसी बीच मंदिर के पास रहने वाले परिवार ने जब कुत्तों के शोर करने पर पर बाहर देखा तो एक चोर मंदिर की छत की तरफ से थैला लेकर बगल की पान गुमटी पर उतरता दिखा।
मामले की सुचना मंदिर समिति की पदाधिकारियों और पुलिस को दे दी गई है।
राजधानी न्यूज़ (लातेहार)बबलू खान की रिपोर्ट