जमुआ /गिरिडीह : जमुआ प्रखंड मुख्यालय सभागार में बुधवार को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी विनोद कुमार कर्मकार की अध्यक्षता में एक विदाई समारोह आयोजित कर
सेवानिवृत्त कर्मियों में मुख्य रूप से सहकारिता प्रसार पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी शिव कुमार राम, पंचायत सचिव बसंत कुमार बर्मा,श्यामदेव राय,एराज अली,भुनेश्वर साव एवं रामजी यादव के अलावे जमुआ से सराय केला खरसावां स्थानांतरित हुए कनिय अभियंता संजय कुमार सिंह को विभिन्न प्रकार के पारितोषिक देकर भावभीनी विदाई दी गई।
मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने सभी सेवानिवृत्त एवं स्थानांतरित कर्मियों के कार्यशैली की प्रशंसा करते हुवे साल एवं डायरी देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बीडीओ विनोद कुमार कर्मकार ने कहा कि सरकारी सेवा में पदस्थापन स्थानांतरण वा सेवानिवृत्त एक अभिन्न हिस्सा है,सभी सरकारी कर्मियों एवं पदाधिकारियों को इस सिस्टम से गुजरना पड़ता है।सभी लोग अपने सेवा काल का अनुभव घर परिवार एवं समाज के बीच शेयर करें।कर्मकार ने कहा कि सभों ने अपने कार्यकाल को अच्छे ढंग से निभाये और जमुआ जिले में जो बेहतर प्रदर्शन किए उसमे आप सभों का भी भरपूर सहयोग रहा,कहा कि कोविड 19 में भी आप लोगों ने अपने घर परिवार का प्रवाह किये बगैर सरकारी निर्देशों का पालन करवाने हेतु रात दिन लगें रहें।आप सभी की बेहतर स्वस्थ, सुखद जीवन की कामना किया जाता है।
सभा को पंसस रनबहादुर पासवान,प्रखंड मंत्री शाहिद अख्तर,प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी यमुना हजाम, मनरेगा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी हीरो महतो,योगेंद्र चौहान, बीएओ अनिल कुमार गोस्वामी,नाजिर सोनू कुमार,महेंद्र पासवान,जीआरएस सुरेश प्रसाद वर्मा,याकूब अंसारी ,संजय चौधरी,सहायक अभियंता सुभाष दास ,पंचायत सचिव दिनेश हाजरा, रामशरण यादव,आदि ने भी संबोधित किया।
उक्त अवसर पर प्रखंड में सभी कनियअभियंता,पंचायत सचिव,जन सेवक,रोजगार सेवक,पंचायत स्वयंसेवक सहित प्रखण्ड के कर्मिगण मौजूद थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट