गुडाबांदा:-घाटशिला अनुमंडल के गुड़ाबांधा थाना क्षेत्र के फाॅरेस्ट ब्लॉक पंचायत के मुड़ाकाटी गांव में ससुराल में रह रहे 35 वर्षीय व्यक्ति की फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने का मामला प्रकाश में आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति का नाम शुरू सोरेन है। जो बालीजुड़ी पंचायत के बेनागाड़िया का निवासी था। उसकी मानसिक स्थिति कुछ दिनों से ठीक नही रहने के कारण वह अपने ससुराल में रह रहा था। सुत्रों ने यह भी बताया कि बीते रात वह खाना खाने के बाद सोया गया था । सुबह में घर के पास एक पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह में ग्रामीणों ने उसे पेड़ से लटकता देख तो उसकी पत्नी को सूचना दी। मुखिया फूलमनी मुर्मू ने पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने शव को पेड़ से उतरावा कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया। पत्नी के बयान पर यू डी केश दर्ज कर लिया गया।
घाटशिला कमलेश सिंह