Breaking
Fri. Mar 14th, 2025

सड़क दुर्घटना में मृत अरविंद दास की मृत्यु पर मंत्री ने जताया शोक,कहा दुख की घड़ी में परिजनों के साथ खड़े हैं

सोमवार को चतरा दौरे के दौरान मृतक के परिजनों से करेंगे मुलाकात।

हंटरगंज :- पांडेपूरा गेंजना पंचायत अंतर्गत भोक्ता डीह भीम डाहा टोला के समीप हंटरगंज प्रतापपुर रोड में हाईवा के चपेट में आए पांडेपूरा गांव निवासी ठेगु दास का पुत्र अरविंद दास मौत पर राज्य के लोकप्रिय मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शोक व्यक्त की है।माननीय मंत्री ने कहा कि घटना दुखद है जितनी भी निंदा की जाए कम होगी।हम इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ खड़े हैं।आपको बता दे की मृतक राजमिस्त्री के काम करता था। माननीय मंत्री ने फोन के माध्यम से परिजनों से बात की एवं कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ भी दिलाएंगे एवं परिजनों को सहयोग के रूप में आर्थिक रूप से सहयोग करेंगे।सोमवार को चतरा दौरे के दौरान माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता उनके परिजनों से मुलाकात भी करेंगे।

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post