Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

सुपर हिट भोजपुरी एलबम मुह ढाप के आेढनिया से के एक दशक पुरे।

कुशीनगर (उत्तरप्रदेश) : तमकुही राज ( कुशीनगर यू. पी.) निवासी भोजपुरी गायक मेराज माही की लगातार 10 भोजपुरी एलबम के असफलता के बाद आखिरकार साल 2009 को रिलीज हुई भोजपुरी एलबम “मुंह ढाप के ओढनिया से “से सफलता मिली।यह गीत भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में सुपरहिट रही और गायक मेराज माही को पहचान दिलाई। जिसके एक दशक पुरे होने पर कुशीनगर के एक चर्चित रिकॉर्डिंग स्टूडियो में कोरोना संकरमन को देखते हुए सीमित फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के साथ केक काट कर खुशियां मनाई गयी।

इस अवसर पर लेखक, निर्देशक कौशल किशोर शर्मा, संगीतकार प्रमोद गुप्ता,गीतकार अशोक ठाकुर,अभिनेता रवि प्रकाश सिंह, रमेश सिंह,वशिष्ठ चौहान उपस्थित रहे।इस अवसर पर उपस्तिथ गणमान्य हस्तियों ने गीतकार और गायक को अपनी अपनी शुभामनाएं दी।

Related Post