Breaking
Sat. May 10th, 2025

सरस्वती पूजा को लेकर हीरोडीह में शांति समिति की बैठक संपन्न।

पूजा के नाम पर फूहड़ता करनेवाले व असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा- राधेश्याम पाण्डेय

सरस्वती पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर हीरोडीह थाना परिसर में मंगलवार को शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी राधेश्याम पांडेय ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाह रहेगी। उन्होंने उपस्थित गणमान्य लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वह असामाजिक तत्वों की जानकारी दूरभाष पर स्थानीय पुलिस को दें। उनकी सूचना गुप्त रखी जाएगी और असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही करने में पुलिस देर नहीं करेगी। पूजा के नाम पर फूहड़ता करने वालों को सख्त चेतावनी दी गई। डीजे का प्रयोग प्रतिबंधित है इस्तेमाल करते हुए पाए जायेंगे तो जब्त कर कानूनी कार्रवाई किया जायेगा। पूर्व उप प्रमुख प्रवीण साहू, मुखिया संजय यादव, कमरुद्दीन अंसारी,रामकृष्ण वर्मा, भाजपा नेता कैलाश प्रसाद साहू,मनोज पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि मुस्लिम अंसारी ने भी विचार ब्यक्त किये। उक्त अवसर पर पंसस भिखारी राम, जयदेव साहू , रामानंद पांडेय, राजेंद्र साहू, सुधीर राय, उदय द्विवेदी पुलिस अवर निरीक्षक हसनैन अंसारी, शैलेंद्र राम, ओ पी सिंह, रामाशीष सिंह, सहित कई गणमान्य ब्यक्ति मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post