Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

हिंडाल्को कंपनी अभी तक का अपना आय का ब्यौरा सार्वजनिक करें

लोहरदगा:  हिंडाल्को गेट कोर्ट रोड के सामने ट्रक मालिकों का अनिश्चितकालीन दिन रात का धरना “घेरा डालो डेरा डालो” कार्यक्रम आज दसवें दिन भी जारी रहा! दिन और रात ट्रक मालिक वहां जमे हुए हैं, किंतु कंपनी अभी तक अपनी चिर निंद्रा में सोई हुई है! ट्रक मालिकों की मुख्य मांगों में उचित भाड़ा , उचित ट्रिप एवं पिछले वर्षों में समझौते के मुताबिक अट्ठारह ट्रिप नहीं दिया गया उसका हर्जाना एवं जनहित में लोहरदगा में एक हाईटेक अस्पताल का निर्माण एवं एक महाविद्यालय का निर्माण आदि शामिल है !आज धरना के दसवें दिन झारखंड कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति के जिला अध्यक्ष प्रेम किशोर प्रजापति अपने समर्थकों के साथ धरना स्थल पहुंचे और धरना को पूर्ण समर्थन देते हुए कहा कि हिंडाल्को कंपनी को ट्रक मालिकों को उचित भाड़ा और उचित ट्रिप देना होगा! और कंपनी ने आज तक सार्वजनिक हित के लिए यहां कोई भी काम नहीं किया और हिंडाल्को कंपनी अभी तक लोहरदगा गुमला क्षेत्र के बॉक्साइट खनन से कितना रुपए प्रति वर्ष कमा चुकी है ?उसका आय-व्यय का ब्यौरा, बैलेंस शीट सार्वजनिक करें! आज धरना कार्यक्रम में वार्ड पार्षद अविनाश कौर और सुगो देवी ने भी पहुंचकर अपना समर्थन दिया और कहा कि इस जन आंदोलन में हम लोग ट्रक मालिकों के साथ हैं और जब भी जरूरत पड़ेगी हम आम जनता के साथ इस कंपनी के खिलाफ आप लोगों का साथ देंगे !सामाजिक कार्यकर्ता और अपर बाजार निवासी रमेश राय प्रमोद महतो एवं न्यू रोड निवासी सामाजिक कार्यकर्ता एवं व्यवसायी शंभू सिन्हा, विनोद साहू, श्याम साहू ने भी सभा को संबोधित किया ! अभी तक ट्रक मालिकों के इस आंदोलन में 34 संगठनों एवं जनप्रतिनिधियों ने आकर अपना समर्थन दिया है, धीरे-धीरे समर्थन करने वाले लोगों एवं संस्थाओं की संख्या बढ़ती जा रही है! आज इस धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से लोहरदगा गुमला ट्रक आँनर एसोसिएशन के अध्यक्ष कवलजीत सिंह एवं झारखंड ट्रक ओनर्स एसोसिएशन बीमरला के अध्यक्ष विनय राम सहित नईम अंसारी, जसीम अंसारी ,राजेश शर्मा ,बरकत अंसारी ,खुर्शीद अंसारी ,मोहम्मद बबलू ,जफीर अंसारी ,फुलदेव उरांव , सिकंदर अंसारी, रोहित भगत ,इकबाल अंसारी ,छोटन विश्वकर्मा ,उमा चरण प्रजापति, सलाम, ननका मिस्त्री ,सरउल हक, मनोज गुप्ता, सुमित विश्वकर्मा राकेश विश्वकर्मा सुनील साहू नितिन बर्मन मनोज साहू बनारसी साहू गणेश विश्वकर्मा मोहम्मद आलम साजिद खान मोहम्मद इमरान इम्तियाज खान, फैज कुरेशी हासिम हजाम, रजाक अंसारी , एन कुजुर ,,बासुदेव महतो नीरज कुमार उमेश मिस्त्री शमशाद फिरोज खान सहित सैकड़ों ऑनर एवं आमजन उपस्थित थे

बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post