दुमका प्रियव्रत झा
वैश्विक महामारी कोरोना के मद्देनजर वसंत पंचमी एवं महाशिवरात्रि की तैयारियों को लेकर दुमका के उपायुक्त राजेश्वरी बी ने मंदिर के प्रशासनिक सभागार में एक बैठक की। इस बैठक में वसंत पंचमी के मौके पर होने वाले बाबा का तिलक एवं महाशिवरात्रि को लेकर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों एवं पंडा पुरोहित समाज के लोगों से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार व्यापक तौर पर आयोजित होने वाले तिलकोत्सव एवं महाशिवरात्रि के आयोजन में कटौती की जा रही है। इन दोनों मौके पर पंडित समुदाय के सदस्यों के अलावा सीमित संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति को सुनिश्चित किया जाएगा। जिला प्रशासन के इस आदेश के क्रियान्वयन को प्रभावी बनाने के लिए मंदिर प्रबंधन को समस्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।