Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

तिसरी पंचायत के मुखिया ने किया टीकाकरण में उनकी सहभागिता का मुल्यांकण।

तिसरी पंचायत में यूनिसेफ, सोसाइटी ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ओरिएंटेड ऑपरेशनल लिंक्स तथा चेतना विकास द्वारा रिव्यू मिटींग आयोजित।

तिसरी/गिरिडीह: तीसरी प्रखंड अंतर्गत तिसरी पंचायत समिति और वार्ड पार्षदों ने मिलकर टीकाकरण को सफल बनाने में अपनी सहभागिता का मुल्यांकन किए।

तिसरी पंचायत में यूनिसेफ, सोसाइटी ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ओरिएंटेड ऑपरेशनल लिंक्स (स्कूल), तथा चेतना विकास द्वारा आयोजित पंचायत प्रतिनिधियों का टीकाकरण में सहभागिता को लेकर रिव्यू मीटिंग किया। जिसमें रिव्यु के दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा हुई और टीकाकरण में और भी अधिक बच्चों को कैसे शामिल किया जाए इस पर विस्तृत चर्चा भी हुई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता तिसरी पंचायत में मुखिया प्रतिनिधि इब्राहिम अंसारी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का संचालन पंचायत कोर्डीनेटर शैली हेम्बरोम कर रही थीं।

कार्यक्रम में उपस्थित सोसाइटी ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ओरिएंटेड ऑपरेशनल लिंक्स (स्कूल), चेतना विकास और युनीसेफ की ओर से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर विलियम जैकब ने रिव्यू उपरांत टीकाकरण और कोविड-19 कार्यक्रम में पंचायत प्रतिनिधियों की सहभागिता को लेकर विशेष चर्चा भी किया। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों अपना दायित्व समझने लगे हैं। अब इससे टीकाकरण में निश्चित रूप से सुधार आएगा। आज जनप्रतिनिधियों ने भी जाना कि उनके पंचायत में कितने बच्चे टीकाकरण से लाभान्वित हो रहे हैं। और क्या परेशानी टीकाकरण कार्यक्रम के दौरान हो रही है।

कार्यक्रम में उपस्थित तिसरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इब्राहिम अंसारी ने कहा कि यह हम सबों के लिए सौभाग्य की बात है कि हम सबों के बीच में यूनिसेफ, सोसाइटी ऑफ कम्युनिटी हेल्थ ओरिएंटेड ऑपरेशनल लिंक्स (स्कूल), तथा चेतना विकास के कार्यकर्ता गण मौजूद है। हम सभी पंचायत प्रतिनिधि आभारी हैं कि इन्होंने हम सभी को अपनी जिम्मेदारियों का एहसास टीकाकरण के लिए दिलाया।आगे भी इसी तरह बच्चों को टीकाकरण कार्यक्रम में सहयोग देने का आश्वासन देते हैं।

साथ ही कहा कि हम सब मिलकर टीकाकरण कार्यक्रम को 100% सफल बनाने में पूर्ण सहयोग देंगे।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के समय में हम सभी को अपना ख्याल रखना चाहिए और मास्क का प्रयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी है। अर्जुन का टीकाकरण के लिए नाम आ चुका हुआ कोविड-19 का टीका अवश्य लगाएं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में तिसरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि इब्राहिम अंसारी, पंचायत समिति नगीना भुला, सोसाइटी ऑफ कम्युनिटी हेल्थ और इंटरनेशनल लिंक, यूनिसेफ तथा चेतना विकास की ओर से विलियम जेकब, शैली हेम्बरोम, एएनएम कविता कृष्णमूर्ति, सेविका सुनीता देवी, सहिया बबीता देवी, पोषण सखी प्रिया सोनाली राम, सहिया सुभानी बेसरा, सहिया मरियम ओड़़या आदि का योगदान महत्वपूर्ण रहा।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post