जमशेदपुर 9 फरवरी।भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने बर्मा माइंस में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के बोर्ड पर कालिख पोतने को शर्मनाक और ओछी हरकत करार दिया है।उन्होंने कहा कि यह हरकत स्वस्थ लोकतांत्रिक परंपरा एवं संसदीय मर्यादा के खिलाफ है।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में किसी के साथ भी सहमति, असहमति,विरोध,समर्थन हो सकता है परंतु उसे संसदीय और सभ्य तरीके से प्रदर्शित किया जा सकता है।किंतु प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री के बोर्ड पर कालिख पोतना कुत्सित मानसिकता का परिचायक है।उन्होंने कहा कि रघुवर दास की छवि एक विकाश पुरुष की रही है।रघुवर दास जी को किसी के प्रमाणपत्र की आवश्यकता नहीं है।उन्होनें कहा कि दरअसल जमशेदपुर में एक “चार दिनी स्वयंभू पार्टी” के कुछ “बिगड़ैल एवं छपास आकांक्षी” कार्यकर्ता बौखला गये है।एवं इस तरह की ओछी हरकतें कर रहें है।मोदी ने कहा कि इनको समझना चहिये की काठ की हांडी बार बार नही चढ़ती।उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की की इस घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कारवाई करें।