Breaking
Fri. Jan 24th, 2025

तीन कृषि कानून के विरोध व फील्ड फायरिंग रेंज को लेकर जन संघर्ष समिति द्वारा महुआडांड़ में जुलूस प्रदर्शन और सभा का आयोजन।

महुआडांड़

केंद्रीय जन संघर्ष समिति के आह्वान पर 9 फरवरी दिन मंगलवार को प्रभावित क्षेत्र के सभी प्रखंड वासी द्वारा मुख्यालय में जुलूस प्रदर्शन रैली आयोजन किया गया है।तीन महीने से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में यह रैली निकाली गई।यह रैली महुआडांड़ के शहीद चौक से निकल कर शास्त्री चौक बिरसा मुंडा चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची। रैली में ट्रैक्टर के साथ सैंकड़ों की संख्या में प्रखंड के विभिन्न गांव के महिला पुरुष युवती व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि और सदस्य शामिल थे। रैली में बनाए गए नए कृषि कानून वापस लो,यह कृषि कानून काला कानून है, आदि नारे लगाए जा रहे थे।जो कृषि कानून के विरोध, व फील्ड फायरिंग रेंज को लेकर जो जुलूस निकाली गई वह अनुमंडल कार्यालय पहुंचने पर सभा में तब्दील हो गई।जहां प्रवक्ता जेरोम जेराल्ड कुजूर ,अनिल मनोहर, अजित पाल,मनीना कुजूर सहित अन्य के द्वारा सभा को संबोधित किया गया। जहां सभी ने कहा कि तीन महीने से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में रैली का आयोजन किया गया है। संसद में पास कृषि कानून को काला कानून बताते हुए कहा कि आज देश के किसान जो देश की रीढ़ है उनके साथ वर्तमान सरकार घोर अन्याय कर रही है इसे जल्द से जल्द वापस लेने की बात कही गई। वही रैली में कृषि कानून के विरोध के साथ नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज रद्द करो ,मंडल डैम ठुढरमा डैम , बाध्य परियोजना, हाथी कॉरिडोर और इको सेंसेटिव प्रभाव में ग्रामीणों को सुविधा ने सुनिश्चित करने सहित 8 गांव का विस्थापन रद्द करने करने की बात भी प्रवक्ताओं की द्वारा कही गई।सभा के बाद राष्ट्रपति के नाम पर एसडीओ महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन को ज्ञापन सौंपा गया। सभा की अध्यक्षता समिति के सलाहकार अनिल मनोहर ने की। आयोजन को सफल बनाने में जेरोम जेराल्ड कुजूर कुलदीप मिंज,मगदली , टोप्पो ,जीवंती बड़ा , मनीना कुजूर, जेवियर, विनोद, अनुग्रह,विकास ,गोपाल खाखा आदि लोगों का सराहनीय योगदान रहा है।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post