गिरीडीह
काजीमगहा (जमुआ) में आयोजित भाकपा माले जिला कमेटी के एक दिवसीय बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसकी अध्यक्षता जिला सचिव मनोज भक्त ने की।
वहीं, पार्टी विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव, सीता राम सिंह, परमेश्वर महतो, पूरण महतो, अशोक पासवान, उस्मान अंसारी, रामेश्वर चौधरी, जयंती चौधरी, कौशल्या दास, पूनम महतो सहित अन्य मौजूद थे।
बैठक में जहां विगत दिनों हुए पार्टी के आंदोलनों, ‘मानव श्रृंखला कार्यक्रम’, ‘ट्रैक्टर मार्च’ तथा ‘राष्ट्रव्यापी चक्का जाम’ आंदोलनों में जिले भर में हुई भागीदारी की समीक्षा की गई। साथ ही, किसान आंदोलन के समर्थन सहित स्थानीय सवालों को लेकर आगामी 1 महीने तक जिलेभर में किसानों की पंचायतें तथा पार्टी की लोकल कमिटियों का सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक के दौरान अपने संबोधन में पार्टी विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि जन मुद्दों को हल करने में केंद्र के साथ-साथ झारखंड की सरकार भी अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर रही है। इससे जनता में आक्रोश है। हमें जनता के मुद्दों के साथ खड़ा होकर आंदोलन को तेज होना होगा।
पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि किसान आंदोलन ने देश को एक नया रास्ता दिखाया है। इस जिले में भी किसान-मजदूरों के कई सवाल हैं, जिसे जोड़कर हमें आंदोलन को और गति देना है।
बैठक में मौजूद राज्य कमेटी तथा जिला कमेटी के सभी सदस्यों ने भी निर्धारित एजेंडे पर अपनी बातें रखीं।
आज की बैठक में उपरोक्त नेताओं के अलावा राजेश कुमार सिन्हा, मनोवर हसन बंटी, पूनम महतो, मुस्तकीम अंसारी, मनोज कुमार पांडे, विजय कुमार पांडे, लालमणि यादव, भोला मंडल, रामकिसुन यादव, सकलदेव यादव, नागेश्वर महतो, पवन महतो, रेनू रवानी, मीना दास, मुन्ना कुमार मिस्त्री, जय नारायण यादव, नागेश्वर महतो, किशोरी अग्रवाल, विनय कुमार संथालिया आदि मौजूद थे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट