महुआडांड़ एसबीआई शाखा प्रबंधक के द्वारा एक पत्रकार से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। पत्रकार के द्वारा किसी वृद्ध का अकाउंट नंबर चेक कराने को लेकर बैंक मैनेजर पवन कुमार के पास गया हुआ था। वृद्ध महिला के पैर फूला हुआ था। जिसके कारण उन्हें ब्रांच के ऊपर चढ़ना काफी मुश्किल हो रही थी किसी तरह वह बैंक में ऊपर चढ़ी। जिसके बाद पत्रकार के द्वारा वृद्ध महिला का वृद्धा पेंशन आया है या नहीं उसका खाता संख्या लेकर बैंक मैनेजर के पास गया और अकाउंट चेक करने को बोला जिसके उपरांत बैंक मैनेजर के द्वारा अकाउंट चेक नहीं किया गया। और उनके द्वारा बोला गया यह हम इस काम के लिए नहीं बैठे हैं मैं अकाउंट में चेक नहीं करूंगा। वही पत्रकार के मौजूदगी कई लोगों का बैंक मैनेजर के द्वारा अकाउंट चेक किया गया। जिस पर पत्रकार के द्वारा सभी ग्राहक के साथ एक जैसा व्यवहार करने की बात कही। जिसके बाद बैंक मैनेजर आग बबूला हो गया। और अनाप-शनाप कहने लगा। यहां तक की तुम क्या कर सकते हो तुमको देख लेंगे ऐसी बात भी कही गई। जिसके उपरांत बैंक के और स्टॉप वहां पर पहुंचे और समझा-बुझाकर बैंक मैनेजर को अंदर बैठा दिया गया। उसके बावजूद भी दोबारा मैनेजर के द्वारा पत्रकार को बुरा भला बोला गया। और मैनेजर के द्वारा यह भी बोला क्या कि मैं मालिक हूं मैं किसी का अकाउंट चेक करूं या ना करूं मेरी मर्जी है। मैं सबका अकाउंट चेक कर लूंगा लेकिन मैं तुम्हारा द्वारा दिया हुआ अकाउंट चेक नहीं करूंगा जो करना है कर लो। यह सभी बातें बैंक मैनेजर पवन कुमार के द्वारा कही गई है। जिसके बाद दुर्व्यवहार करने की बात की जानकारी पत्रकार के द्वारा दूरभाष के माध्यम से अनुमंडल अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ को दी गई।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की