Breaking
Mon. Feb 24th, 2025

मारवाड़ी युवा मंच की महिला इकाई प्रेरणा साखा गिरिडीह द्वारा स्थानीय श्री श्याम मंदिर परिषर में दो दिवसीय निशुल्क जांच शिविर

गिरिडीह

मारवाड़ी युवा मंच की महिला इकाई प्रेरणा साखा गिरिडीह द्वारा स्थानीय श्री श्याम मंदिर Pपरिषर में दो दिवसीय निशुल्क जांच शिविर का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया दो दिवसीय इस जांच शिविर में डॉ आशीष मोहन द्वारा चार्म रोग एवं बालों से जुडी समस्याओं लोगों की जांच की गई तथा निशुल्क दवाएं भी उप्लब्द्त कराइ गई मौके पर प्रेरणा साखा की अध्यक्ष लक्छमी शर्मा सचिव आशा खंडेलवाल अर्चना केडिया सरिता मोदी संगीता अग्रवाल वंदना नेमानी पिंकी खेतान रानी शर्मा ने इस पूरे आयोजन को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

 

Related Post