Breaking
Mon. Apr 28th, 2025

महागामा प्रखंड अंतर्गत अल आमिन ग्राउन्ड सरोतिया में एक दिवसीय डे नाइट मैच का आयोजन

गोड्डा

महागामा प्रखंड अंतर्गत अल आमिन ग्राउन्ड सरोतिया में एक दिवसीय डे नाइट मैच का आयोजन किया गया, जिसमें फाइनल का उद्घाटन खादी बोर्ड एसोशिएशन मंत्री अवधेश प्रजापति एवं आरटीआई एक्टिविस्ट प्रदीप कुमार विद्यार्थी ने फीता काट कर किये तथा एक ओवर का का मैच खेलकर खिलाड़ियों को हौसला आफजाई किया,इस मौके पर देवघर से चलकर आए मुख्य अतिथि कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव सह खादी बोर्ड के एशोसिएशन मंत्री अवधेश प्रजापति ने कहा झारखंड सरकार खिलाडियों को आगे बढाने के लिए संकल्पित है,इसको लेकर सभी जिलों में खेल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है,उन्होंनेसभी खेल संगठनों को निबंधन कराने का नसीहत दिया वहीं मौजूद आरटीआई एक्टिविस्ट प्रजापति प्रदीप कुमार विद्यार्थी ने कहा कि गांव के खिलाडियों में भी अपार प्रतिभा है,सतत प्रयास और लगन से सफलता हासिल संभव है, इस मौके पर जहागीर आलम ,मु इब्राहीम,अभय चौधरी, डाॅ बबलू , महादेव पंडित, संतोष यादव,थानेश्वर पंडित,मु. अब्दुल लतीफ, मोकिरमूर रहमान, मु इरशाद आदि मौजूद थे।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post