Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

किसान सम्मेलन के लिए कांग्रेसियों ने की बैठक

राजनगर हाट मैदान में मनोज कुमार महतो की अध्यक्षता में कांग्रेस प्रखंड कमेटी की एक विशेष बैठक आहूत की गई।जिसमें आदिवासी कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष सह सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम, जिला उपाध्यक्ष सह प्रखंड पर्यवेक्षक राज बागची जिला महासचिव डोमन महतो,शिवा दास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित हुए।वहीं इस बैठक में आगामी 10 फरवरी को होने वाले किसान सम्मेलन के विषय में चर्चा की गई ।पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव के निर्देशानुसार सभी प्रखंडों आगामी 10 फरवरी को शिविर लगाकर आम जनों की जमीन संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। इसी दौरान पार्टी के सदस्यों ने पिछले दिनों उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई जिसमें कई लोगों की जान चली गई। जिस पर पार्टी ने दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और 2 मिनट का मौन रखा। और उनकी दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। वहीं इस कार्यक्रम में राज बागची, शिवा दास, विशु हेम्ब्रम, डोमन महतो, पप्पू राय, प्रकाश महतो, मनोज महतो ,गुरुचरण पात्रो ,कोपेन बिरुली,अनिल कुमार दास,तरुण कुमार महतो,दिवाकर कुमार पात्रो,जयराम लोहार,जितेंद्र महतो आदि शामिल थे।

सरायकेला/राजनगर से रवि कांत गोप की रिपोर्ट

Related Post